चीन ने पठानकोट आतंकी हमले के मास्टर माइंड और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिश पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को समयसीमा से कुछ घंटे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया कि इसे रोका जाए। गौरतलब है कि यह समिति पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख पर पाबंदी पर विचार कर रही है। मसूद को बैन करने के लिए भारत ने यूएन से अपील की थी। 15 में से 14 देश भारत के समर्थन में थे। रिपोर्ट के मुताबिक बैन के समर्थन में अमेरिका, यूके और फ्रांस जैसे देश थे, सिर्फ चीन ने इसका विरोध किया।